military nursing service mns notification 2021 – दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है की भारतीय सेना में चिकित्सा सेवा महानिदेशालय (DGMS) अप्रैल 2021 में महिला उम्मीदवारों के लिए MNS bsc nursing प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा।
DGMS ने 17 फरवरी को joinindianarmy.nic.in पर भारतीय सेना B.Sc नर्सिंग 2021 आवेदन पत्र जारी किया है।
उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से 10 मार्च शाम 5:00 बजे तक MNS 2021 के आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं।
भारतीय सेना B.Sc नर्सिंग 2021 की विवरणिका 13 फरवरी को जारी की गई थी।
Indian Army BSc Nursing 2021 – Eligibility
यदि आप भी भारतीय सेना बीएससी नर्सिंग 2021 में apply करना चाहते है तो नीचे दिए गये Eligibility Criteria जरूर देख ले.
क्योकि वही उम्मीद वार ही पात्र मन जायेगा जो इन मनको को पूरा करेगा.। उम्मीदवारों को शैक्षणिक, शारीरिक और अन्य MNS 2021 पात्रता मानदंडों के माध्यम से जाना चाहिए।
- लिंग: भारतीय सेना बीएससी नर्सिंग परीक्षा केवल महिला उम्मीदवारों को स्वीकार करती है।
- आयु: MNS पात्रता 2021 के अनुसार, आवेदकों का जन्म 1 अक्टूबर, 1996 से 30 सितंबर, 2004 के बीच होना चाहिए। यह दोनों तिथियों में शामिल है। उम्मीदवार की जन्म तिथि (डीओबी) उनके कक्षा 10 प्रमाण पत्र के माध्यम से सत्यापित की जाएगी।
- राष्ट्रीयता: candidate को भारतीय मूल का नागरिक ही होना चाहिए ।
- शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार कक्षा 12 science side से परीक्षा उत्तीर्ण किया हो .
- शारीरिक योग्यता: भारतीय सेना बीएससी नर्सिंग के लिए उमीदवार की ऊंचाई minimum 152 सेमी होनी चाहिए। जबकि गोरखाओं और उत्तर पूर्व भारत के उम्मीदवारों के लिए MNS 2021 में आवश्यक न्यूनतम ऊंचाई 148 सेमी है।
MNS BSc nursing
उम्मीदवार जब MNS BSc nursing प्रवेश परीक्षा पास कर लेना है तो उसके पश्चात उम्मीदवारों को 4 years की training करवाई जाती है जिसमे बीएससी नर्सिंग कोर्स ऑफ़ नर्सिंग ऑफ़ आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल सर्विसेज में पाठ्यक्रम एवं प्रशिक्षण करवाया जाता है।
जब candidate अपना 4 years का training सफलता पूर्वक complete कर लेता है तो उसके पश्चात उम्मीदवारों को short service commision के नियमों एवं शर्तों के अनुसार सैन्य नर्सिंग सेवा में नियुक्त किया जाता है।
इस दौरान इन्हें मुफ्त राशन, आवास, वर्दी भत्ता और मासिक वजीफा भी प्रदान किया जाता है। एमएनएस नर्सिंग कोर्स करने के लिए महिला उम्मीदवारों के पास 12वीं या समकक्ष परीक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और इंग्लिश में न्यूनतम 50% अंक का होना अनिवार्य है।
Mns exam pattern
यदि आप प्रवेश परीक्षा के लिए उत्साहित है और exam pattern जानना चाहते है तो नीचे दिया गया है जो की बिन्दुवत है.
- परीक्षा में प्रश्न पत्र objective प्रकार के होते हैं।
- परीक्षा में रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान, अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न होते हैं।
- प्रश्न पत्र की कुल अवधि 90 मिनट की होती है।
- बीएससी नर्सिंग परीक्षा में लिखित परीक्षा के पश्चात इंटरव्यू और मेडिकल फिटनेस की प्रक्रिया भी होती है।
- मेडिकल फिटनेस टेस्ट में चयनित एवं योग्य उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।
MNS BSc Nursing Cut off last 5-year
नीचे हम तालिका की मदद से वर्ष 2020 एवं अन्य पिछले कुछ वर्षों के कट ऑफ के बारे में जानकारी साझा कर रहे हैं। सामान्यता एमएनएस बीएससी नर्सिंग की वर्ष 2020 में हुई परीक्षा के अपेक्षित कट ऑफ 115 से 120 के मध्य है।
वर्ष | कट ऑफ 150 अंको मे |
2020 | 115 से 120 (अपेक्षित) |
2019 | 110 |
2018 | 97 |
2017 | 86 |