How to Prepare for Bank Exams in Hindi

How to Prepare for Bank Exams in Hindi

Killer Banking Preparation Tips :- Hello Students कैसे  हो आप सब आज हमारी team उन सभी students के लिए जो की banking sector में अपना भविष्य तलास रहे है या Bank Exams की तैयारी कर रहे है जो की ज्यादातर IBPS के द्वारा संपन्न हो रही है, इसमे आपको IBPS Exam में पूछे जाने वाले question, exam pattern, ibps study material, banking exam subject इत्यादि और Bank (IBPS) Exam की तैयारी करने में important eBook भी मिलेगी| आप सभी इसका PDF नीचे दिए हुए download बटन पर क्लिक करके बहुत ही आसानी से download कर सकते हो

Why You Fail in IBPS, SBI, RRB and Bank Exams?

लाखो students bank exam (IBPS, RRB, SBI etc) का form भरते है लेकिन उनमे से 90% fail हो जाते है, इतने बड़े पैमाने में failur का main reasons क्या है? क्यों students इतनी तैयारी के बाद भी marks score नहीं कर पाते? आज हम इसी विषय में प्रकाश डालेंगे|

  1. Out Dated Study Material ==> गुणवत्ता अध्ययन सामग्री की कमी है। बाजार में बहुत सारी किताबें उपलब्ध हैं। लेकिन उन पुस्तकों को 2009-10 में प्रकाशित किया गया था। इसके बावजूद भी students out dated study material भाग रहे हैं। अर्थात। आरएस अग्रवाल या एम.के. पांडे द्वारा quantitative aptitude की पुस्तकों को सबसे अधिक बिकने वाली किताबें माना जाता है, लेकिन इन books से आपको अपनी परीक्षा में इन पुस्तकों से एक भी प्रश्न नहीं मिलेगा और यह आपकी असफलता का प्रमुख कारण बनता है।
  2. Inferiority Coaching Institute ==> आपकी असफलता के पीछे दूसरा कारण कोचिंग संस्थान हैं। वे वास्तव में पैसा बनाने के बारे में चिंतित हैं, न कि आपके भविष्य के बारे में। जब भी आप किसी कोचिंग संस्थान से जुड़ते हैं, तो वे आपको 140-200 पन्नों की 3-4 छोटी-छोटी किताबें देते हैं जिनमें बहुत आसान सवाल होते हैं। ये संस्थान अपने स्वयं के छात्रों से eBook किराए पर लेते हैं जो पिछले 2-3 वर्षों से असफल रहे हैं। मैं अच्छी गुणवत्ता वाले संस्थानों की बात नहीं कर रहा हूं, लेकिन कानपुर, लुधियाना, चंडीगढ़, बिहार जैसे शहरों में बाजार बहुत खराब है।
  3. Students Teaches you not Expert ==> छात्रों बहुत से coaching institute में हमने देखा है की पुराने छात्र जो की banking exam नहीं qualify कर सके है उनके द्वारा students को पढवाया जा रहा है । अध्ययन सामग्री को इस तरह से तैयार किया गया है कि वे छात्र या तथाकथित शिक्षक आपको आसानी से सिखा सकते हैं। कुछ विशिष्ट और सीमित प्रकार के प्रश्न हैं और शिक्षक आपको केवल उन निर्दिष्ट प्रश्नों (specific question) को हल करना सिखाता है, और कुछ नहीं। और अगर आप अपने शिक्षक से एक सवाल हल करने के लिए कहते हैं, जो आपने हमारी साइट से या किसी अन्य पुस्तक से लिया है, तो शिक्षक इसे हल नहीं करते हैं क्योंकि वे ऐसा नहीं कर सकते हैं। लेकिन जब mock test की बात आती है, तो ये निम्न-मानक कोचिंग सेंटर हम जैसे लोगों से संपर्क करते हैं। हम अपना मॉक टेस्ट बहुत लगन से तैयार करते हैं और हमारी टीम आपको बेहतरीन अध्ययन सामग्री प्रदान करने के लिए अथक प्रयास करती है। यदि आप हमारे मॉक टेस्ट का प्रयास करते हैं, तो आप महसूस करेंगे कि आप prelims में 30 या 40 अंक भी नहीं ले सकते। और यदि आप अपने शिक्षक या संस्थान के प्रमुख के पास जाते हैं, तो वे आपको एक दर्जी जवाब देंगे “आपको अभ्यास करना होगा” “आधार ठोस नहीं है; आपकी अवधारणाएँ स्पष्ट नहीं हैं ”फिर आप उन सभी पत्रों को क्यों डाउनलोड कर रहे हैं, मॉक टेस्ट का प्रयास कर रहे हैं और जब आपकी अवधारणाएँ स्पष्ट नहीं हैं। क्यूं कर?? यह सब बेकार की बात है।
  4. Particular Subject Weakness ==> चोथा कारण यह है कि प्रत्येक और सभी में एक या दो वर्गों की कमी है। जैसे कोई English में कमजोर है जबकि दूसरे के reasoning में कमी है। जो छात्र अपनी क्षेत्रीय भाषाओं में पढ़ते हैं, उन्हें अंग्रेजी अनुभाग का प्रयास करना अधिक कठिन लगता है। और कुछ छात्रों को जीके, बैंकिंग जागरूकता (banking awareness and computer awareness) और कंप्यूटर जागरूकता जैसे सबसे आसान वर्गों में भी कमी है, हालांकि आपको बस इतना करना है कि किसी ऐप की तरह मोबाइल ऐप इंस्टॉल करें और उस पर 5-10 मिनट समर्पित करें। online उपलब्ध अध्ययन सामग्री बाजार में उपलब्ध पुस्तकों से बेहतर है। आप इसे मुफ्त और विशाल ज्ञान के लिए प्राप्त करते हैं।

5 Bank Exams Preparation Killer Study Strategy

जैसा की हम जानते हैं कि IBPS PO 2019 के General/Economy/Banking Awareness सेक्शन में आपका अच्छा प्रदर्शन आपके एग्ज़ाम में qualify होने की संभावना को कई गुना बड़ा सकता है.

इस लेख में हमने इस सेक्शन की तैयारी के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातें बताई हैं जिनका ध्यान रख कर आप परीक्षा में काफी बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं.

1. IBPS ने प्रारंभिक परीक्षा (Pre-Exam) और मुख्य परीक्षा (main-Exam) के सवालों ( question ) के pattern के  बारे में कुछ नहीं बताया है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि ( banking Exam ) बैंकिंग परीक्षा में पूछे जाने वाले हर section ( Math, Reasoning, GS, Computer) से 25 सवाल यानी 100 सवाल पूछे जाएंगे. इसकी तैयारी करने के लिए Basic Knowledge (बेसिक नॉलेज) जरूरी है. basic जानकारी के बाद (Practice Set)  तैयारी के लिहाज से परीक्षा में काफी helpful साबित हो सकता है.

2. Set की practice में ज्यादा से ज्यादा (short Cut) शॉर्ट कट्स, Tricks का use करें और उन्हें याद भी रखें.

3. Online Exam देने के लिए Computer पर अपने हाथों को set करना सीखें, ताकि आपकी speed improve अच्छी हो जाए.

4. Question को देखकर यह परखना सीखें कि इसमें कितना समय लगने वाला है. ऐसा करने से आपको exam के समय सवालों (question) को हल (solve) करने में परेशानी (problem) नहीं होगी.

5. लिखित परीक्षा (written exam) पास करने के बाद आपको interview का मौका मिलेगा. interview देने से पहले अगर आप (mock interview) मॉक इंटरव्यू किसी coaching से कर लें तो इसका फायदा मिलेगा. interview में अपने शहर और graduation के विषय से संबंधित (basic question) बेसिक सवालों के जवाब सीधे देने के लिए तैयार रहें, क्योंकि ज्यादातर सवाल इन्हीं क्षेत्रों से किए जाते हैं.

Latest IBPS Exam Pattern 2019

IBPS Clerk Syllabus & Exam Pattern

As per the latest notification, IBPS Clerk 2018 exam pattern has been changed. You can check the updated IBPS Clerk syllabus & exam pattern in this post below. IBPS Clerk Syllabus 2019 is very much same as any other Bank Exam. The major three sections on which a candidate needs complete command to ace IBPS Clerk 2019 Preliminary Exam are:

  • Reasoning
  • Quantitative Aptitude
  • English Language

When a candidate clears the Preliminary Exam, he/she must start preparing for the Mains Exam. The Mains Examination of IBPS Clerk exam 2019 consists of 4 sections which are mentioned below:

  • Reasoning Ability & Computer Aptitude
  • Quantitative Aptitude
  • English Language
  • General/ Financial Awareness

IBPS Clerk Exam Pattern Preliminary Exam

Major changes have been observed in the Exam Pattern of IBPS Clerk 2018 Prelims Exam. The IBPS Clerk preliminary examination is conducted online and candidates are allocated total duration of 1 hour (20 minutes for each section) to complete the preliminary exam.

Candidates have to qualify in each of the three tests by securing cut-off marks to be decided by IBPS. Adequate number of candidates in each category as decided by IBPS depending upon requirements will be shortlisted for Online Main examination.

S.No. Name of Tests(Objective No. of Questions Maximum Marks Duration
1 English Language 30 30 20 minutes
2 Numerical Ability 35 35 20 minutes
3 Reasoning Ability 35 35 20 minutes
Total 100 100 1 Hour

IBPS Clerk Exam Pattern: Mains Exam

In the latest update by IBPS, IBPS Clerk Mains Exam will now constitute of 190 questions that needs to be completed in a time frame of 160 minutes.

Previously, Computer Aptitude and Reasoning Ability Section used to be conducted separately. But, in the recent update by IBPS, both these sections are amalgamated together and will constitute of 50 questions that needs to be solved in a time duration of 45 minutes. Both Preliminary Exam and Mains Exam will be conducted bilingually, i.e. both in English and in Hindi. Let’s have a look at the Exam Pattern for IBPS Clerk CWE VII.

S.No. Name of Tests(Objective No. of Questions Maximum Marks Duration
1 Reasoning Ability & Computer Aptitude 50 60 45 minutes
2 English Language 40 40 35 minutes
3 Quantitative Aptitude 50 50 45 minutes
4 General/ Financial Awareness 50 50 35 minutes
Total 190 200 160 minutes

Now that we have seen the IBPS Clerk 2019 Exam Pattern. Let’s discuss the detailed syllabus of all the sections asked in Preliminary and Mains Exam of IBPS Clerk 2019 Exam:

Latest IBPS Clerk Syllabus 2019

Vocabulary Grammar Reading Comprehension
Homonyms, Antonyms, Synonyms, Word Formation, Spelling Spotting Errors, Phrases and idioms, Direct and Indirect speech, Active/ Passive voice Theme Detection, Passage completion, Topic rearrangement of passage, Deriving Conclusion.

IBPS Clerk Syllabus: Reasoning

Verbal Reasoning Non-Verbal Reasoning
Analogy, Classification, Word formation, Statement and conclusions Syllogism, Statement and assumptions, Statement and arguments, Coding Decoding, Blood Relations, Passage and conclusions, Alphabet test, Series Test, Number, Ranking and time sequence, Direction sense Test, Decision making test, Figure series, Input/output, Assertion and reasoning, Sitting Arrangement Series test, Odd figure Out, Analogy, Miscellaneous Test

IBPS Clerk Syllabus: Quantitative Aptitude

Ratio and proportion, Averages, Time and work, Speed, Distance and time, Mixture and allegation Stocks and shares, Percentages, Partnership, Clocks, Volume and surface Area, Bar & Graphs, Line charts, Tables Height and Distances, Logarithms, Permutation and combinations, Simple and compound interest, Equations, Probability, Trigonometry, Profit, Loss and Discount, Mensuration, Elements of Algebra, Data Interpretation, Pie charts

IBPS Clerk Syllabus: Computer Knowledge

Basics of Hardware and software, Windows operating system basics, Internet terms and services, Basic Functionalities of MS-Office( MS-word, MS-Excel, MS-PowerPoint) History of computers, Networking and communication, Database basics, Basics of Hacking, Security Tools and Viruses

IBPS Clerk Syllabus: General Awareness

Current affairs related to national and international issues of last 6 months, Overview of Indian Financial System, History of Indian banking system, Recent credit and monetary policies Introduction to National financial institutions like RBI, SEBI, IRDA, FSDC etc and of International organizations like IMF, World Bank, ADB, UN etc, Abbreviations and Economic terminologies, Banking Terms, Important Government Schemes on capital & money market.

Mostly Asked in IBPS Exam

इस सेक्शन में पूछे जाने वाले प्रश्नों को हमने इन तीन कैटेगरीज में विभाजित किया है

  1. Current affairs
  2. Economy तथा Banking awareness
  3. General या Static GK

आइये अब हम इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.

Important IBPS  Free Notes for Competitive Exam Available Below–

[su_table responsive=”yes”]

Prepare for Bank Exams

TYPE OF BANK ACCOUNTS MCQ’s Inside

Bank Exams in Hindi

BANK | G.A | BANKING INDUSTRY | Functions of Commercial Banks

Bank Taiyari

Indian Banking Industry | Type of Banks

Banking Political Science Notes

Political Science Notes in Hindi PDF

[/su_table]

Current affairs

इस Category के महत्वपूर्ण Topics कुछ इस प्रकार हैं:-

Reserve Bank of India (RBI) : किसी नीति (rule) में हुए बदलाव  व महत्वपूर्ण निर्णय (changes & Important Decision)

हाल-फिलहाल में RBI द्वारा जारी किये गए दिशा निर्देश या RBI द्वारा लिया गया कोई महत्वपूर्ण निर्णय (important Decision) या फिर Repo Rate अथवा Reverse Repo Rate में हुए बदलाव, इन पर हर banking exam में प्रश्न (question) अक्सर पूछे जाते हैं|

Union Budget और Railway budget

Union Budget और Railway budget से जुड़े महत्वपूर्ण question प्रश्नों की बैंकिंग एग्ज़ाम्स (banking exams) में पूछे जाने की प्रबल संभावना रहती है.

• नयी सरकारी योजनाएं (New Government Policy)

हाल-फिलहाल में प्रारंभ हुई नयी सरकारी योजनाएं जैसे – जन-धन योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना इत्यादि पर सवाल पूछे जाने की संभावना अधिक रहती है.

Sports, News और Latest Events

हाल-फिलहाल में हुए महत्वपूर्ण कार्यक्रम (events) जैसे SAARC सम्मलेन, शिखर वार्ता इत्यादि पर सवाल पूछे जाते हैं

इनके अलावा अक्सर News में रहने वाले Terms जैसे – NPA, KYC, Money Laundering, Inflation, FDI, Crypto currency और पिछले 1 साल या 6 माह में कौन सा खेल कहा खेला गया या किसने कौन सा पदक जीता है या फिर अगले Olympic या Asian Games कहां खेले जाएंगे इत्यादि पर सवाल ज़रूर पूछे जाते हैं

Awards, Honors और Person in News

हाल-फिलहाल में मिले (national and international) राष्ट्रीयऔर अंतर्राष्ट्रीय सम्मान से जुड़े प्रश्न (question) या किसी देश का लीडर हमारे देश में आ रहा हो, या फिर कोई लेखक (author) या साहित्यकार जिसकी हाल-फ़िलहाल में मृत्यु हुई हो, ऐसे टॉपिक्स पर प्रश्न पूछे जाने की संभावना अधिक रहती है

इनकी तैयारी के लिए आपको रोज़ाना news paper पढ़ना होगा और हर सोमवार को आर्थिक परिशिष्ट ज़रूर पढ़ना होगा. इसके आलावा आप रोज़ाना आल इंडिया रेडियो द्वारा प्रसारित मोर्निंग और इवनिंग न्यूज़ बुलेटिन सुन सकते हैं.

अगर आप ये सभी काम करने के साथ-साथ sarkarinotes.in या अन्य Websites द्वारा प्रकशित Daily Online Quiz हल करते हैं और हर महीने के अंत में sarkarinotes.in द्वारा प्रकाशित Current affairs Magazine पढ़ते हैं तो आप एग्ज़ाम में Current affairs का लगभग हर सवाल हल कर लेंगे.

Economy तथा Banking awareness:

इस केटेगरी में इन टॉपिक्स पर जुड़े सवाल अक्सर पूछे जाते हैं

Banking awareness और Economy से जुड़े Terms

बैंकिंग एग्ज़ाम्स में Banking awareness और Economy से जुड़े (terms) टर्म्स के फुल फॉर्म (full form) पूछे जाने की संभावना अक्सर रहती है और (candidate) उम्मीदवारों को LOI, GNP, GDP, PPP, WPI, CPI, SLR, CRR, REPO Rate, Reverse REPO Rate, Per Capital Income जैसे टर्म्स की बेसिक जानकारी (basic knowledge) ज़रूर होनी चाहिए.

Banking  Free Notes for IBPS Exam Find Below–

 

[su_table responsive=”yes”]

Bank LDC Question Paper

DSSSB LDC Question Paper PDF

5 Most Important Rule of Noun

5 Most Important Rules of Noun

Neetu Singh English plinth to paramount

[New Edition] English for general competition Neetu Singh

IBPS CWE Bank Pratice Set

IBPS CWE Bank PO Clerk Practice Set

[/su_table]

Banks में Day to Day होने वाले Processes से जुड़े Terms

बैंको में Day to Day होने वाले Processes से जुड़े Terms जैसे: Types of account, Types of Cheque, Demat Account इत्यादि के बारे सवाल आ सकते हैं और इनके बारे में आपको बेसिक जानकारी (basic knowledge) होनी चाहिए.

Nationalized Banks के बारे में बेसिक जानकारी:

Bank Exams (बैंकिंग एग्जाम्स) में Nationalized Banksसे जुड़ी बेसिक जानकारी (basic knowledge) जैसे उनके Headquarters, उनके Slogans इत्यादि पर सवाल अक्सर पूछे जाते हैं.

Functions of RBI

RBI के मुख्य कार्य जैसे मौद्रिक नीति, विदेशी मुद्रा प्रबंधन इत्यादि के ऊपर सवाल अक्सर पूछे हैं.

Miscellaneous Banking Topics

ऊपर दिए गए टॉपिक्स (topics) के आलावा BASEL 3 Accords, Financial Institutions, Negotiable Instruments इत्यादि कुछ महत्पूर्ण टॉपिक्स है जिनके बारे में उम्मीदवारों (candidates) को जानकारी ज़रूर होनी चाहिए.

अगर आप रोज़ाना न्यूज़ पेपर (news paper) पढ़ेंगे तो धीर-धीरे आपको सभी टर्म्स की जानकारी होती जाएगी. इसके आलावा इन टर्म्स (terms) से जुड़ी हर एक जानकारी आपको Wikipedia में आसानी से मिल जाएगी.

इसके आलावा आप मार्केट (market) से किसी अच्छे पब्लिकेशन की किताब के द्वारा भी इन टर्म्स के बारे में पढ़ सकते है और उन पर आधारित प्रश्नों (question) की प्रैक्टिस (practice) कर सकते हैं|

General या Static GK

इस केटेगरी (category) में इन टॉपिक्स (topics) पर जुड़े सवाल अक्सर पूछे जाते हैं

भारतीय राज्यों (Indian states) और केंद्र शासित प्रदेशों centके बारे में बेसिक जानकारी

भारतीय राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के बारे में बेसिक जानकारी जैसे उनकी राजधानी, Nick Names, मुख्य फसल इत्यादि के बारे में उम्मीदवारों को पूरी जानकारी होनी चाहिए

भारत के विभिन्न राज्यों में स्थित महत्वपूर्ण स्थल और नदियां

भारत में स्थित महत्वपूर्ण स्थल जैसे Dams, नदियां, Airports, Stadiums इत्यादि के ऊपर सवाल अक्सर बैंकिंग एग्ज़ाम्स में पूछे जाते हैं.

International Organizations

International Organizations के Headquarters कहां है, और उनके members कौन है इत्यादि के बारे में बेसिक जानकारी आपको ज़रूर होनी चाहिए.

इन topics के बारे में पूरी जानकारी आपको SarkariNotes के GK section में आसानी से मिल जाएगी. इसके आलावा हमारी द्वारा share की गई General Knowledge की Monthly Magazine पढ़ने (read) से भी आपको बहुत फायदा मिलेगा. आप चाहे तो बाजार से किसी अच्छे publication की किताब से भी General Knowledge की तैयारी कर सकते है.

8 IBPS Preparation Awesome Tips in Hindi

आपको बता दें कि IBPS PO Exam 2019 के जरिए आप 19 Government Bank सहित कुछ Private Bank में Job हासलि कर सकते है। IBPS हर साल PO की भर्ती (recruitment) परीक्षा आयोजित करता है। हर साल इस परीक्षा में लाखों उम्मीदवार (Candidate) शामिल होते है लेकिन इस Exam में सफलता बहुत ही कम लोगों को मिलती है। अगर आप इस बार IBPS PO 2019 के EXAM में सफलता हासिल करना चाहते है तो आज हम आपके लिए कुछ खास Tips लेकर आएं है जिनकी मदद से आप IBPS PO Exam Prilism Exam में सफलता हासिल कर सकते है। तो आइये जानते है IBPS PO Exam परीक्षा के लिए जरूरी टिप्स।

1.तैयारी करने के लिए बनाएं Plan- किसी भी exam में सफलता हासिल करने के लिए योजना बनाना बेहद जरूरी है। अगर आप योजनाबद्ध तरीके से IBPS PO Prilism Exam 2019 (आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा 2019 ) की तैयारी करेंगे तो आपको इस परीक्षा में सफलता मिल सकती है। IBPS-PO किसी भी Clark के Exam से tough रहता है इसलिए इन दोनों को एक ही समझने की भूल बिल्कुल नही करें। तैयारी के लिए आप plan बना लें जैसे syllabus के अनुसार हर सेक्शन selection के लिए अलग समय निकाले ताकि सभी सेक्शन्स को बराबर समय मिल सके। IBPS-PO में कुल 250 अंको की परीक्षा होती है जिसमें Reasoning, English Language, Numerical Eligibility, Computer Knowledge and General Awareness Question (रीजनिंग, इंग्लिश लैंग्वेज, न्यूमरिकल एबिलिटी, कंप्यूटर नॉलेज और जनरल अवेयनेस) के प्रश्न पूछे जाते है। इसके अलावा एक description Paper (डिस्क्रप्टीव पेपर) भी होता है जिसमें आपको लिखना होता है। अगर आप योजनाबद्ध तरीके से अपनी Weakness (कमजोरी) और Strength (मजबूती) को ध्यान में रखकर तैयारी करेंगे तो आप आसानी से इस exam में सफलता हासिल कर सकते है।

2. Smart Strategy (स्मार्ट स्ट्रेटजी) अपनाएं- ये बिल्कुल भी जरूरी नही है कि आप IBPS PO 2019 की तैयारी के लिए घंटों तक Coaching Classes (कोचिंग क्लासेस) में बैठे, अगर आप smart strategy (स्मार्ट स्ट्रेटजी) अपना घर बैठे internet (इंटरनेट) की मदद लेकर तैयारी करेंगे तो भी इस exam में सफलता हासिल कर लेंगे। आजकल internet पर ऐसे कई video उपलब्ध है जो shortcutऔर smart तरीके से Bank PO जैसे tough exam की तैयारी करवाते है। इसके अलावा internet पर आपको कई short tricks भी मिल जाएंगी जिनकी मदद से आप आसानी question को हल भी कर सकेंगे। आपको IBPS-PO की preparation के दौरान अपने समय का सदुपयोग करते हुए चलना होगा। इसके अलावा किसी भी तरह की लापरवाही आपको इस exam में असफल साबित कर सकती है। अगर आप दूसरे लोगों से अलग स्ट्रेstrategy अपनाकर IBPS PO की तैयारी करेंगे तो आपके इस exam में सफलता के chances उतने ही बढ़ जाएंगे।

3.परीक्षा का पैटर्न है सबसे जरूरी (Exam Pattern) – किसी भी परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए आपको उस exam का pattern समझना बेहद जरूरी है। खासकर IBPS-PO exam का एक बार आपने exam pattern समझ लिया तो काफी हद आपको मालूम चल जाएगा की किस pattern और level के question IBPS-PO की exam में पूछे जाते है। exam pattern के अनुसार हर selection के प्रत्येक topics को अच्छे से पढ़ें और उनके प्रश्न पत्रों (mock test paper) को रोजाना solve करते है। हर रोज प्रश्न पत्रों (daily question paper) को हल करना बेहद जरूरी है।

4.पुराने प्रश्न पत्रों को करें सॉल्व (Old Year Question Paper Solve) – पिछले वर्षों के प्रश्न (previous year question paper) पत्रों को solve करने से exam के pattern और syllabus को आसानी से समझा जा सकता है। इसके अलावा पिछले साल के प्रश्न पत्रों को हल करते रहने से आपको exam के standard का भी पता लगता है।

5.प्रैक्टिस (practice) दिलाएगी सफलता- competitive exam में सफलता हासिल करने के लिए आपको practice करना जरूरी है। आपको बता दें कि bank की exam में पूछे जाने वाले question tough नही होते है बल्कि आप थोड़ा सा दिमाग (logic) लगाकर इन question को solve कर सकते है। लेकिन सबसे बड़ी चुनौती (problem) होती है कम समय में ज्यादा से ज्यादा question को हल करना। अगर आप लगातार set paper solve  करते रहेंगे और उनकी practice करते रहेंगे तो आप ज्यादा से ज्यादा question को solve कर पाएंगे और आपके select होने के chance उतने ही बढ़ जाएंगे।

6. Mock Test (मॉक टेस्ट) – IBPS PO Exam 2019 के लिए Mock Test में जरूर हिस्सा लें। ऐसे कई Institute है जो ऑनलाइन मॉक टेस्ट (online mock test) उपलब्ध करवाते है आप थोड़ी सी fees के साथ ही इन mock test में हिस्सा ले सकते है।

7.Negative Marking (निगेटिव मार्किंग) से बचे- Bank की exam में minus marking भी होती है, इसलिए इसका ध्यान रखना जरूरी है। आप इस बात का ध्यान रखे कि जिन question में आपको संकोच है उन्हें solve नही करें। जो लोग सोचते है कि तुक्का (guess) लगाकर bank का exam निकाल सकते है तो आप भूल जाए कि कभी ऐसा हो भी सकता है। दरअसल अब bank के pattern पहले से काफी बदल गये है जिस वजह से question के गलत होने की संभावना बढ़ गई है।

8. Final Word आखिरी सूत्र – Exam से पहले ही exam जैसा माहौल (atmosphere) बनाकर preparation करें और हर रोज set paper या old question paper पत्रों को solve करें। आपको बता दें कि हर question को solve करने का तरीका अलग होता है इसलिए सबसे पहले उस question को समझने की कोशिश करे। exam की तैयारी (preparation) के लिए सही books का चयन भी जरूरी है इसके अलावा English की तैयारी के लिए grammar पर पकड़ (command) बनाने के साथ-साथ किसी अंग्रेजी न्यूज पेपर (English news paper) का अध्ययन भी करते रहे।

Feel free to Learn Test Series

[su_table responsive=”yes”]

IBPS Bank Exams Practice Set

[Latest] Practice Set IBPS Bank PO 2019

Spotting Errors

[NEW] Spotting Errors Bank PDF

MCQ Indian Banking Industry

MCQ’s Indian Banking Industry

Bank Exams General Awareness

Indian Banking Industries (THEORY)

[/su_table]

Scroll to Top